बेगूसराय में दुर्गा पूजा के पहले दिन गंगा स्नान करने के दौरान गंगा नदी में स्नान करने के दौरान एक प्राइवेट शिक्षक डूब गया । फिलहाल गंगा नदी में एसडीआरएफ ( SDRF ) की टीम प्राइवेट शिक्षक की तलाश कर रही है। सोमवार की सुबह यह घटना चकिया थाना क्षेत्र के भोला घाट सिमरिया में घटी है।
बताया जा रहा है कि सोमवार के सुबह करीब 8 बजे बीहट नगर परिषद अंतर्गत किउल गाँव वार्ड-19 निवासी प्रेम शंकर साह के करीब 23 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार गंगा स्नान करने भोला घाट पहुंचे थे। इसी बीच गंगा स्नान के दौरान वह गंगा के तेज धारा में फस गया और डूब गया। घटना की सूचना पर गोताखोरों के टीम के द्वारा युवक की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि मनीष कुमार प्राइवेट स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत था। इधर युवक की डूबने की खबर से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग गंगा घाट पर जुटे हुए है । वहीं सूचना पाकर चकिया थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच अग्रिम कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी चकिया थाना क्षेत्र के जयनगर गंगा घाट पर गढ़हरा के दो छात्र डूब गया था। जिसका अभी तक शव बरामद नहीं हो सका है।
वहां भी एसडीआरएफ की टीम लगातार दोनों छात्रों की तलाश कर रही है। अब एक बार फिर एक युवक की डूब गया। जिससे इलाके में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी पाकर तेघरा विधायक राम रतन सिंह गंगा घाट पर पहुंच कर पूरे मामले का जायजा ले रहे हैं।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.