शिलान्यास कार्यक्रम:8.50 लाख से बनेगी मिडिल स्कूल हसनपुर बागर की चहारदीवारी

नावकोठी3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नावकोठी शिलान्यास करते हुए अतिथि - Dainik Bhaskar
नावकोठी शिलान्यास करते हुए अतिथि

प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल हसनपुर बागर के खाली जमीन पर चहारदीवारी निर्माण हेतु गुरूवार को बीडीओ चिरंजीव पांडेय, बीपीआर ओ निधि प्रिया, मुखिया विजय कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी। पंद्रहवी वित्त आयोग मद से 8,42,315 रुपए की प्राक्कलित राशि से इस चहारदीवारी का निर्माण होना है।

चहारदीवारी निर्माण हो जाने से विद्यालय की जमीन सुरक्षित हो जाएगी तथा सुन्दरता में चार चांद लग जाएगा। आगत अतिथियों को चादर माला देकर सम्मानित किया।मौके पर पंचायत सचिव सुरेन्द्र कुमार, हेडमास्टर इन्द्र देव महतो, बिरजू सिंह, राम नंदन शर्मा, संतोष साहु, राजेश कुमार चौधरी, कंचन कुमारी, माे. महबूब आलम आदि मौजूद थे।