प्रखंड के अपग्रेड मिडिल स्कूल हसनपुर बागर के खाली जमीन पर चहारदीवारी निर्माण हेतु गुरूवार को बीडीओ चिरंजीव पांडेय, बीपीआर ओ निधि प्रिया, मुखिया विजय कुमार पासवान ने संयुक्त रूप से आधारशिला रखी। पंद्रहवी वित्त आयोग मद से 8,42,315 रुपए की प्राक्कलित राशि से इस चहारदीवारी का निर्माण होना है।
चहारदीवारी निर्माण हो जाने से विद्यालय की जमीन सुरक्षित हो जाएगी तथा सुन्दरता में चार चांद लग जाएगा। आगत अतिथियों को चादर माला देकर सम्मानित किया।मौके पर पंचायत सचिव सुरेन्द्र कुमार, हेडमास्टर इन्द्र देव महतो, बिरजू सिंह, राम नंदन शर्मा, संतोष साहु, राजेश कुमार चौधरी, कंचन कुमारी, माे. महबूब आलम आदि मौजूद थे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.