बेगूसराय के एनएच 28 पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक ने एक साइकिल सवार व्यक्ति को रौंद दिया। जिससे साइकिल सवार व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर स्थित एनएच 28 के समीप की है। मृतक व्यक्ति की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के चिरंजीवीपुर वार्ड नंबर 1 के रहने वाले लक्ष्मी नारायण शर्मा का पुत्र अनिल शर्मा के रूप में की गई है।
बताया जाता है कि अनिल शर्मा बीती रात दूध सेंटर पर से अपने घर वापस लौट रहा था। तभी तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार युवक दलसिंहसराय की ओर से तेज गति में आ रहे थे। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक ने साइकिल सवार अनिल शर्मा को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे अनिल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना के बाद मोटरसाइकिल सवार तीन युवक मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया। वही घायल अवस्था में परिजनों ने उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा थे जहां रास्ते में ही अनिल शर्मा ने दम तोड़ दिया।
इस घटना से नाराज परिजनों ने एनएच 28 को जाम कर शव को सड़क पर रखकर जमकर मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा करने लगे। वही एनएच 28 पर जाम लगने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। और एनएच 28 पर गाड़ी की लंबी कतार लग गई। वहीं इस घटना के बाद बछवारा थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला को शांत करा कर एनएच 28 से जाम को हटाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो चुका है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.