प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हुई मुसलाधार बारिश ने जहां किसानों के चेहरे पर मुस्कान बिखेड़ दी। वहीं ग्रामीण इलाके एवं अतिमहत्वपूर्ण मार्ग पर जलजमाव व कीचड़ हो जाने से लोगों में आवागमन को लेकर काफी परेशानी की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
जहां स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता रघुनाथपुर गांव निवासी अरुण कुमार यादव, धर्मेन्द्र कुमार, ललित यादव आदि कहते हैं कि रघुनाथपुर करारी पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित निस्ताटोल के समीप गांव से निकलने वाली मुख्य सड़क पर जलजमाव होने व नाले का गंदा पानी आ जाने से आसपास के लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। वहीं मोहनपुर गांव निवासी अरुण प्रसाद, ललन यादव, चन्द्रिका यादव, दिलीप शर्मा आदि कहते हैं मोहनपुर गांव के दोनों वार्ड 12 एवं 13 के लोगों के आने-जाने का एकमात्र मुख्य सड़क पर दोनों तरफ बारिश के कारण जलजमाव हो गया है।
इनलोगों का कहना है कि यहां की स्थिति तो ऐसी है कि निकास की व्यवस्था नहीं रहने के कारण पानी लंबे समय तक सड़क पर जमा रह जाता है। जिस होकर लोगों को गुजरना पड़ता है और एक से दो दिन में पानी से दुर्गंध निकलना शुरू हो जाता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.