आवास सहायिका के निधन पर प्रखंड परिसर में शोकसभा का आयोजन गुरुवार को किया गया। इसकी अध्यक्षता बीडीओ निरंजन कुमार ने की। उन्होंने कहा कि मंसूरचक में पदस्थापित पिढौली की आवास सहायिका नीलू कुमारी का निधन कार्यालय जाने के क्रम में सड़क दुर्घटना में हो गया। वह कर्तव्य परायण कर्मी थी। उसके मिलनसार व्यवहार से कार्यालय कर्मी तथा क्षेत्र के आम आवाम काफी खुश रहते थे।
उपस्थित कर्मियों ने दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर बीसीओ ओंकार कुमार, जेएस ओ संजय कुमार सिंहा, जेई सुमित कुमार, प्रियंका कुमारी, मंसर कुमार सिंह, आशीष कुमार, धर्मवीर कुमार तांती, पप्पू कुमार, सुची कुमारी, राबड़ी कुमारी, चंद्रमाला कुमारी, कुंदन कुमार, विभाकर कुमार, मो गालिब, राजेश कुमार, श्रवण कुमार, मो मुमताज, शंभू पासवान, अरूण कुमार सहित अन्य विभाग के सभी कर्मी, विकास मित्र, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
बीहट|मंसूरचक आवास सहायक नीलू कुमारी की सड़क दुर्घटना में हुई मौत के बाद बरौनी प्रखंड व अंचल के सभी पदाधिकारी व कर्मियों द्वारा नीरज सभा भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान बीडीओ वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी कर्मी उनके परिवार के साथ हैं। आकस्मिक मृत्यु के बाद दुख का पहाड़ उनके परिवार पर टूट पड़ा है भगवान उनके परिवार वाले को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
मौके पर उच्च वर्गीय जितेंद्र कुमार, लिपिक जितेंद्र कुमार, नाजीर वीरेंद्र कुमार, आवास सहायक कुंदन कुमार, रंकज कुमार, कन्हैया कुमार, रश्मि कुमारी, विपिन कुमार, सुषमा कुमारी, कार्यपालक सहायक गोरेलाल कुमार, अमृतलाल, देव प्रकाश, गुड्डू कुमार, अंजनी कुमारी, तनीषा राज आिद अंचल कर्मी उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.