बेगूसराय में कुआं में गिरने से युवक की मौत:रात में गर्मी से परेशान हुआ तो कुएं के पास जाकर बैठा, तभी आ गई झपकी

बेगूसराय10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बेगूसराय में बीती रात कुंआ में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना बछवाड़ा थाना क्षेत्र की है। जहां अरवा पंचायत वार्ड नंबर 7 के एक कुआं में गांव के युवक की गिर जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान वार्ड नंबर 7 निवासी उपेंद्र पासवान के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि बीती रात अत्यधिक गर्मी की वजह से उपेंद्र पासवान घर से निकलकर कुएं के नजदीक बैठा हुआ था। तभी उसे नींद की झपकी आ गई और वह कुएं में गिर गया।

जब तक स्थानीय लोग कुछ समझ पाते और उसे बाहर निकालते तब तक गहरे पानी मे डूबने से उपेंद्र पासवान की मौत हो गई। उपेंद्र पासवान घर में अकेला कमाऊ व्यक्ति था और पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी पर थी। उपेंद्र पासवान की मौत परिजनों में कोहराम मच गया है और रो रो कर बुरा हाल हो गया। वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई। गांव के लोग सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं। फिलहाल मौके पर पहुंचकर बछवाड़ा थाना पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई।