वीरपुर थाना क्षेत्र के सहुरी निवासी कपड़ा व्यवसायी धीरज साह एवं उसके भाई से मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से दस लाख रुपए रंगदारी मांगने वाले दो बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। व्यवसायी एवं उसके भाई को गत 12 मई को एक मोबाइल नंबर से मोबाइल पर एसएमएस आया। जिसमें लिखा था कि अगर 20 तारीख को 10 लाख रुपए नहीं दिया तो तुम्हारा संजय भाई मर जायेगा।
बेगूसराय के अंदर हम उसको मार देंगे। साथ ही दूसरे मोबाइल नंबर से फोन करके भी धमकी दी। थानाध्यक्ष समरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस मामले में सहुरी निवासी लक्ष्मण साह एवं मुजफ्फरपुर जिला के झिंगहा मोतीपुर निवासी सलमान को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही मोबाइल फोन व सिम भी बरामद कर लिया गया। दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई हेतु बेगूसराय कोर्ट भेज दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.