बिहार दिवस को लेकर मंगलवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने कार्यक्रमों के आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक की। बैठक में समीक्षा के दौरान डीएम ने 22-23 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा की जानकारी प्राप्त की। साथ ही डीडीसी को उक्त दो दिवसीय कार्यक्रम की स्पष्ट रूपरेखा मिनट-टू-मिनट तैयार करने का निर्देश दिया। इसी दौरान उन्होंने सभी कार्यक्रमों में बिहार दिवस के लिए निर्धारित थीम युवा शक्ति बिहार की प्रगति को प्रमुखता से शामिल करने का निर्देश दिया। डीएम ने बिहार दिवस पर जिले के सभी चौक-चौराहों, महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल, बस स्टैंड की समुचित साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
वहीं सभी सरकारी भवन को भी सजाने का निर्देश डीएम ने संबंधित अधिकारी को दिया। बैठक में डीएम ने डीपीआरओ को आमलोगों की भागीदारी के लिए जागरूकता के लिए फ्लैक्स लगाने का निर्देश दिया। वहीं बिहार दिवस से संबंधित बैनर विभिन्न पेट्रोल पंप पर लगवाने का निर्देश दिया। ज्ञात हो क बिहार दिवस पर 22 मार्च को प्रभात फेरी व वॉक फॉर बेगूसराय का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावे वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जबकि 23 मार्च को भी सांस्कृति कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा की गई। ज्ञात हो क मुख्य कार्यक्रम शहर के गांधी स्टेडियम में किया जाएगा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.