बेगूसराय में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर एकबार फिर शराब कारोबारियों ने हमला किया है। इस दौरान कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
घटना बुधवार की रात बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली चौक के समीप की है। बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को सूचना मिली थी कि बथौली में बड़े पैमाने पर शराब कारोबार हो रहा है। सूचना पाकर पहुंची उत्पाद विभाग की टीम ने चिन्हित शराब कारोबारी के घर पर छापेमारी कर शराब बरामदगी के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बल जैसे ही कारोबारी अमरजीत चौधरी को गिरफ्तार कर आगे बढ़े उसके 25-30 सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। शराब कारोबारी के सहयोगी ने पथराव कर पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।
उत्पाद थाना के एसआई विनीता भारती ने बताया कि शराब कारोबारी को छुड़ाने के लिए उसके सहयोगियों ने विभाग की टीम पर हमला कर दिया है। जिसमें जवान शिल्पी प्रजापति ( 27 ) , छोटन राम ( 30 ) एवं रामागार राय ( 34) घायल हो गए हैं। इस हमला में पुलिस का दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया है। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया है। इधर उत्पाद विभाग पकड़े गए शराब कारोबारी से उसके सहयोगी के संबंध में इनपुट जुटाने में जुटी है।
बता दें कि बेगूसराय जिले में इससे पहले भी शराब कारोबारियों के द्वारा उत्पाद विभाग की टीम पर हमला किया गया था। बावजूद इसके उत्पाद विभाग के अधिकारी छापेमारी से पहले सुरक्षात्मक उपाय अपनाने में नाकाम साबित हो रहे हैं । जिसके फलस्वरूप एक बार फिर शराब कारोबारी के सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला किया है जिससे 3 पुलिस जवान घायल हो गए।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.