फ़फौत पंचायत के मालपुर सिनरपुरा ब्रम्हस्थान वार्ड 3 स्थित सही सलामत कुआं पुनर्निर्माण महज खानापूर्ती कार्य को आक्रोशित ग्रामीणों ने रोक दिया है। जल जीवन हरियाली योजना अंतर्गत मुखिया द्वारा डीहबार स्थान स्थित कुआं का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। पुनर्निर्माण के लिए कुआं के पूर्व के ढांचा पर ही लोहे की जाली लगाने के लिए उसके कुछ अंश को तोड़कर फिर से निर्माण किया जा रहा था । इसकी भनक जैसे ही ग्रामीणों को लगा दर्जनों की संख्या में ग्रामीण निर्माण स्थल पर पहुंच गया और निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया जी द्वारा कुआं पुनर्निर्माण कार्य को महज खानापूर्ती कर योजना में सरकारी राशि का बंदर बांट कर रहे हैं । इसलिए उनलोगों ने निर्माण कार्य को रोक दिया।
स्थानीय ग्रामीण रतन कुमार, गुणेश्वर महतो, मंतोष कुमार, योगेंद्र महतो, नवीन कुमार, विजय कुमार सहित अनेक लोगो ने कुआं का पूर्णरूपेण जीर्णोद्धार यानी कुआं के तलहथी में जमे गाद को निकालने, उसके मुंडेर को और ऊंचा कर लोहे की जाली लगाने की मांग किया है। ग्रामीणों द्वारा निर्माण कार्य रोके जाने की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अनिल कुमार भी निर्माण स्थल पर पहुंचे तथा आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी। मुखिया उषा देवी के प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया अनिल कुमार ने बताया कि जल जीवन हरियाली के तहत इस कुआं निर्माण का चयन किया गया था । कुछ स्थानीय युवक निर्माण कार्य का ठेका देने की मांग कर रहे थे । हमने ठेका नही दिया और कहा प्राक्कलन के अनुसार बढ़ियां काम करा लीजिए इसलिए कुछ स्वार्थी लोगो ने निर्माण कार्य को रोक दिया ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.