बगहा में नशेड़ियों पर कार्रवाई करने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ है। हमले में नौरंगिया थाने के ASI जख़्मी हो गए हैं। दरअसल बगहा वाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर मदनपुर वनक्षेत्र के सिरिसिया में वन विभाग की ज़मीन पर अतिक्रमण कर नशे का कारोबार किया जा रहा था । इसी सूचना पर पुलिस पहुंची थी, तभी ग्रामीणों के हमले में ASI अकसुद आलम जख़्मी हो गए हैं।
इधर आरोपी महिला सहित एक अन्य को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है। उधर सूचना के बाद पहुँची वन विभाग की टीम ने वन विभाग की ज़मीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से बने झोपड़ी को उजाड़ने के साथ कार्रवाई तेज़ कर दिया है।
पुलिस की इस कार्रवाई में मौक़े से देशी शराब बनाने के उपकरण भी बरामद कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया चौक के समीप की है । अभी घटना स्थल पर तनावपूर्ण माहौल है । लिहाज़ा कोई कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझ रहा है। घटना के बाद पुलिस की एक टुकड़ी घटनास्थल पर कैंप कर रही है।
नौरंगिया थाना अध्यक्ष राजेश कुमार झा ने बताया कि हमलावर पति पत्नी को पुलिस गिरफ्तार कर ली है। वही अन्य लोगों को भी चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि, यह पहली दफा नहीं है जब जिला में शराब कारोबारी के विरुद्ध कार्यवाही करने गई पुलिस पर हमला हुआ हो। इससे पहले भी रामनगर में पुलिस पर हमला हो चुका है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.