बगहा में आगजनी से काफी नुकसान हुआ है। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी भयावह हो गई कि आग में 3 घर जलकर खाक हो गए ।
दरअसल, यूपी बिहार सीमा पर स्थित गंडक दियारावर्ती ठकरहा प्रखण्ड के हरपुर मुजौना पंचायत के वार्ड नम्बर 1 पुरैना गांव में उस वक्त अफ़रा तफ़री मच गई जब अचानक लगी आग ने भीषण रूप ले लिया ।
आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। इसमें टायरगाडी व कई पालतू पशु भी जलकर राख हो गए हैं । आग से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । घटना मंगलवार रात क़रीब 8 बजे की है जब एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग के लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया औऱ जब तक लोग आग बुझाने की कोशिश करते बगल के दो औऱ घर आग की चपेट में आकर धू धूं कर जलने लगा । चूंकि यह इलाका दियारावर्ती व सीमाई क्षेत्र है लिहाजा मौक़े पर समय रहते फायर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकी ।
नदी थाना क्षेत्र के हरपुर पुरैना गांव स्थित वार्ड नम्बर 1 के निवासी वाल्मीकि चौधरी व सीताराम चौधरी के 3 घरों में बांधे गए 5 बकरियों समेत बैलगाड़ी व राशन कपड़े बर्तन जेवर समेत लाखों की सम्पति जलकर खाक हो गई है ।
इधर घटना की सूचना के बाद ठकरहा सीओ औऱ नदी थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटना स्थल के लिए रवाना हुए हैं औऱ क्षतिपूर्ति का आंकलन कर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से अग्नी पीड़ितों को मदद का भरोसा दिलाया गया है ।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.