• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bettiah
  • Bagaha
  • Muslim Family In Bagaha Is Doing Chhath For 4 Generations, After Diwali, The Whole Family Gets Ready For Preparation, Preparing Prasad On The Earthen Stove

बगहा में मुस्लिम परिवार 4 पीढ़ी से कर रहे छठ:दीपावली के बाद तैयारी में जुट जाता पूरा परिवार, मिट्‌टी के चूल्हे पर तैयार करते प्रसाद

बगहा (वाल्मिकीनगर)7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बगहा में एक ऐसा मुस्लिम परिवार है जिनके यहां पिछली चार पीढ़ी से छठ महापर्व का आयोजन होता है। घर की महिलाएं धर्म की बंदिशों को छोड़कर छठ व्रत करतीं है। यह बगहा नगर के वार्ड नंबर 27- के हसमत अली का परिवार है। परिवार के सदस्य बताते हैं कि तीन पीढ़ी पहले मन्नत पूरी होने के बाद छठ व्रत शुरू हुआ, जो अब हमारे यहां परंपरा बन गया है। अब दीपावली खत्म होने ही परिवार के सभी लोग छठ की तैयारी में जुट जाते हैं।

चार पीढ़ी से करते आ रहे हैं छठ व्रत
परिवार के लोग बताते हैं कि तीन पीढ़ी पहले मोहम्मद अली नामक एक व्यक्ति बीमार पड़ गए। डॉक्टरों ने जवाब दे दिया था। छठ पर्व चल रहा था, इसी दौरान मोहम्मद अली की पत्नी जमीला खातून छठ मैया से पति के ठीक होने की दुआ मांगी। कुछ ही दिनों में देखते-देखते मोहम्मद अली ठीक हो गए। फिर क्या था अगले साल ही जमीला खातून पूरे विधि विधान से छठ व्रत करना शुरू कर दिया। जमीला के बाद इसी परिवार की राजा अली की पत्नी आसमा खातून छठ व्रत करने लगी। उनके बाद सैफुल अली की पत्नी मोती जान खातून छठ ने छठ व्रत किया। अब इस परिवार की हसमत अली की पत्नी कमरुल नेशा व्रत विधि विधान पूर्वक कर रही हैं।

छठ पर्व को लेकर मुस्लिम परिवार ने सजाया छठ घाट।
छठ पर्व को लेकर मुस्लिम परिवार ने सजाया छठ घाट।

दीपावली के बाद से पूरा परिवार छठ की तैयारी में जुट जाता है

बगहा नगर के वार्ड नंबर 27 में सैफुल अली का परिवार कई वर्षों से रह रहा है। जैसे ही दीपावली खत्म होता है यह परिवार मांस मछली का सेवन करना छोड़ दिवाली के अगले दिन से ही छठ पर्व की तैयारी में जुट जाता है। नहाया खाया से लेकर खरना पूजा के साथ छोटी छठ से लेकर बड़ी छठ तक सब कुछ विधिपूर्वक संपन्न होता है। यहां खरना का प्रसाद मिट्टी के चूल्हे पर विधिपूर्वक तैयार किया जाता है। इस काम में परिवार के सभी सदस्यों की सहभागिता रहती है।

पिछले कुछ सालों से आधा दर्जन मुस्लिम महिलाएं कर रहीं हैं छठव्रत
इसी वार्ड की हुसैन तारा भी 4 वर्षों से छठ व्रत करती आ रही हैं। हुसैन तारा बताती है कि उनका बच्चा बीमार पड़ गया था। छठ मैया से ठीक होने की प्रार्थना किया। कुछ दिनों के बाद बच्चा ठीक हो गया । अब विगत 4 वर्षों से छठ पूजा विधि पूर्वक करती आ रही है। वाहि पिपरासी प्रखंड के हलुवाईया पट्टी गांव निवासी मो. साबिर की पत्नी खैरुन नेशा 10 साल से छठ कर रही हैं, तो घोड़हावा निवासी नेबाबू खातून पिछले 15 वर्ष से छठ व्रत करती आ रही है।

गोबरहिया की उषा खातून पिछले 23 तो गोबरहिया गांव की नुरेशा खातून पिछले 7 वर्ष से छठ व्रत करती हैं। जबकि मंझरिया खास गांव की मैरून खातून ने पिछले दो वर्ष से छठ व्रत कर रही हैं। घोड़हावा स्कूल टोला गांव की आशा खातून पिछले आठ वर्ष से पूरे निष्ठा से छठ व्रत करती आ रही है। इन महिलाओं में किसी का गोद भरा है तो किसी का गोद उजड़ने से बच गया है। इसलिए यह महिलाएं छठ व्रत कर रही है।

खबरें और भी हैं...