फर्जी नर्सिंग होम सील होने के बावजूद चलता था हॉस्पिटल:ऑपरेशन हुई महिला बरामद, रेस्क्यू कर बगहा अस्पताल भेजा गया

बगहा2 महीने पहले

बगहा एक प्रखंड के बिभिन्न जगहों पर चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है । जिसमे फर्जी डॉक्टर हॉस्पिटल चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसमें कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

वैसे में चौतरवा में चल रहे अवैध नर्सिंग होम पर पतिलार पीएचसी प्रभारी एसएन महतो ने सोमवार की शाम स्थानीय चौतरवा थाना की पुलिस व डॉक्टरों की टीम ने संयुक्त छापेमारी किया जिसमे फर्जी नर्सिंग होम चला रहे रामचंद्र हॉस्पिटल में छापेमारी की गई जिसमें एक महिला की ऑपरेशन कीया गया था। जिसको प्रभारी चिकित्सक एसएन महतो ने एम्बुलेंस के माध्यम से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया है।

विगत वर्ष 26 नवम्बर 2022 को हुई छापेमारी में मरीज नही मिलने के कारण ऑपरेशन ओटी को शील किया गया था किंतु कार्यवाही नही होने के कारण डॉक्टर का मनोबल बढ़ गया और शील हुए ओटी को तोड़कर दुबारा ऑपरेशन करने लगे, जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाना के एएसआई दिलीप तिवारी के साथ पहुँचे प्रभारी चिकित्सक एसएन महतो ने ऑपरेशन हुए महिला को बगहा भेजते हुए कारवाही करने की बात कही है।

ऑपरेशन हुए महिला की पहचान सजमा खातून पति शाहिद गद्दी ग्राम चमरडीहा बड़गांव की निवासी है। मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी चिकित्सक एसएन महतो ने बताया कि जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...