चनपटिया नगर स्थित विवेकानंद एकेडमी के 90 बच्चे पिछले कई माह से तमो मार्शल आर्ट के गुण सिख रहें हैं। विद्यालय प्रबंधन द्वारा इन बच्चों को तमो मार्शल आर्ट की कला को सिखलाना शुरु किया गया था। विद्यालय के छात्र/छात्र इस कला को सीखे है ताकि अपनी सुरक्षा कर सकें। तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश भारती ने बताया कि तमो मार्शल आर्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया हर साल की भांति इस साल भी भारत के 11 राज्यों के मेधावी खिलाड़ियों को दिल्ली में अपने मंच से सम्मानित करेंगी।
जिसमे विवेकानंद स्कूल के 90 खिलाड़ियों में से (16) खिलाड़ियों का चयन जिला अध्यक्ष जयप्रकाश भारती और राज्य के प्रभारी मास्टर संजय कुमार द्वारा एचएम अभिषेक कु पांडेय के उपस्थिति में किया गया। सभी चयनित बच्चों को मंच से आर्मी ऑफिसर मेजर जनरल डॉक्टर दिलावर सिंह और पद्मश्री वीरेंद्र पहलवान द्वारा आगामी 8 अप्रैल को दिल्ली में सम्मानित करेंगे।
जिनमें अभिषेक, साबिर,प्रतीक, साहिल, रौशन, आसिफ, अंकित साक्षी,दिव्या, सबिता वंदना, श्रेया मिश्रा, जिगज्ञासा, वंशिखा, अनन्या, उजागर शामिल है। यह चनपटिया के इतिहास में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि यहां के खिलाडी एक मंच पर अपनी कला को 11 राज्यों के खिलाड़ियों के सामने प्रदर्शन करेंगे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.