मानपुर के चक्रसन की घटना:छापेमारी करने गई उत्पाद पुलिस के दो वाहनों को किया क्षतिग्रस्त

मैनाटांड़9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मानपुर थाना क्षेत्र के चक्रसन गांव में छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्कर को पकड़ने पहुंची तो काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर उत्पाद विभाग के अधिकारियों व कर्मियों पर हमला बोल दिया। साथ ही शराब धंधे में संलिप्त पकड़े गए चार महिलाएं और एक पुरुष को उत्पाद विभाग के टीम के कब्जे से ग्रामीणों ने हमला बोलकर छुड़ा लिया। मंगलवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सगीर अहमद के नेतृत्व में टीम चक्रसन गांव में शराब के विरुद्ध छापेमारी करने पहुंची।

कार्रवाई के दौरान काफी संख्या में रॉ मटेरियल को भी नष्ट किया। साथ ही चक्रसन गांव निवासी नारकली देवी, रघुनाथ उरांव, गोधनी देवी, इंदू देवी, विमली देवी सहित पांच लोगों को अपने कब्जे में ले लिया। जिसका विरोध सैकड़ों लोगों ने करना शुरू कर दिया और उत्पाद विभाग के सिपाहियों से उलझ गए तथा हमला बोल दिए। साथ ही पकड़े गए धंधेबाजों को भी छुड़ा लिया।

ग्रामीणों के हमले से दो वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। उसके बाद उत्पाद विभाग की टीम को बैरंग लौटना पड़ा। तब उत्पाद विभाग के अधिकारी मानपुर थाना पहुंचे। मानपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि इस मामले में पांच नामजद और पचास अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

खबरें और भी हैं...