विभाग ने चलाया अभियान:24 के पास 30 लाख बिल बकाया, काटा कनेक्शन

नरकटियागंज6 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

नगर में बिजली बिल बकायेदारों एवं चोरी-छिपे विद्युत आपूर्ति करने वालों के खिलाफ विभाग ने अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने नगर पांडेय टोला में 24 लोगों का बिजली काट दिया तथा कई लोगों को चिन्हित भी किया। टीम द्वारा लगभग 30 लाख राशि के बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है। वहीं इस बार विभाग की ओर से 13.50 करोड़ वसूली के लक्ष्य को पूर करने के लिए विभाग की ओर से सघन रूप से अभियान चलाया जा रहा है। इसमें वैसे लोगों का कनेक्शन काटा है, जिनके पर पांच हजार से अधिक रुपए बकाया है।

वहीं बकाया जमा नहीं करने पर उनके विरूद्ध विभाग की ओर से एफआईआर दर्ज की कार्रवाई की जाएगी। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता गौतम कुमार ने बताया कि नगर में चलाए जा रहे अभियान के तहत वार्ड 22 व 23 पांडेय टोला में 24 समेत अब तक 54 बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटा गया है।

खबरें और भी हैं...