नेपाल ने मुजफ्फरपुर को हराया:रामहर्ष पाठक मेमोरियल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का चल रहा आयोजन

नरकटियागंज9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
खिलाड़ियों से परिचय करते समृद्ध वर्मा। - Dainik Bhaskar
खिलाड़ियों से परिचय करते समृद्ध वर्मा।

रामहर्ष पाठक मेमोरियल महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का दूसरे दिन का मैच उच्च विद्यालय के मैदान पर नेपाल और मुजफ्फरपुर टीम के बीच खेला गया। जिसमें नेपाल की टीम ने मुजफ्फरपुर टीम को 3-0 गोल से पराजित किया। मैच के पहले आफ में नेपाल टीम मुजफ्फरपुर टीम को एक गोल मारकर 1- 0 की बढ़त बना ली।

मैच के अंत तक नेपाल टीम के खिलाड़ियों ने बढत बनाते हुए 3 गोल मारकर जीत हासिल की। मैच की शुरुआत मुख्य अतिथि समृद्ध वर्मा, टाउन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद, सचिव सुनील वर्मा एवं गुड्डू चौबे ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेल निदेशक सुनील वर्मा ने बताया कि स्वर्गीय राम हर्ष पाठक की स्मृति में यह टूर्नामेंट सातवीं बार आयोजित किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...