चुनाव:नरकटियागंज में प्रत्याशी की हत्या से सभापति पद का चुनाव हुआ स्थगित

नरकटियागंज3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
  • उपसभापति व वार्ड पार्षद का 7 से 11 तक ईवीएम का होगा माॅकपोल

नगर परिषद चुनाव में सभापति के पद पर चुनाव अब नहीं होगा। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि सभापति पद के कुल 13 अभ्यर्थी मैदान में थे। जिसमें से एक अभ्यर्थी की मृत्यु हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग को इसकी सूचना भेजी जा रही है। तत्काल सभापति पद का चुनाव स्थगित कर दिया गया। निर्वाचन आयोग की ओर से अगली तिथि निर्धारित होने पर सभापति पद का चुनाव कराया जाएगा। विदित हो कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी निर्देश में नरकटियागंज नगर परिषद का चुनाव प्रथम चरण में यानी 18 दिसंबर को होना निर्धारित किया गया है। इसको लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दिया गया है। चुनाव को लेकर ईवीएम कमीशनिंग के बाद अब 7 दिसंबर से 9 दिसंबर तक उप सभापति पद के अभ्यर्थियों का ईवीएम से मॉक पोल कराया जाएगा।

वहीं वार्ड संख्या एक से 13 तक के पार्षद पद के अभ्यर्थियों का ईवीएम से मॉक पोल 10 दिसंबर को तथा वार्ड 14 से 25 के पार्षद पद के अभ्यर्थियों का 11 दिसंबर को ईवीएम से मॉक पोल कराया जाएगा। इन अभ्यर्थियों का मॉक पोल सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में होगा। मॉक पोल नगर के प्लस टू उच्च विद्यालय में बनाए गए ब्रज गृह में पूर्वाह्न 11 बजे से तीन बजे तक होगा। नगर परिषद के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धनंजय कुमार ने बताया कि उप सभापति एवं पार्षद पद के सभी अभ्यर्थियों की उपस्थिति में मॉक पोल की प्रक्रिया बुधवार से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए सभी अभ्यर्थियों को सूचना दिया गया है। बता दें कि उप सभापति के पद पर 9 अभ्यर्थी तथा वार्ड पार्षद के पद पर 85 अभ्यर्थी नगर परिषद का चुनाव लड़ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...