जादू-टोने में पुजारी का सिर धड़ से किया अलग:22 साल का निकला बेतिया में पुजारी का हत्यारा, घटना के बाद 18 घंटे में अरेस्ट

बेतिया10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
पुलिस हिरासत में आरोपित। - Dainik Bhaskar
पुलिस हिरासत में आरोपित।

बेतिया पुलिस ने पुजारी हत्याकांड मामले का खुलासा कर दिया है। 18 घंटे के अंदर ही पुजारी के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने गुरुवार की शाम बताया कि 22 साल के युवक ने अंधविश्वास और जादू-टोने के चक्कर में पुजारी की हत्या की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी ललन साह के 22 वर्षीय पुत्र अच्छेलाल कुमार के रूप में की गई है। पुलिस ने अच्छेलाल के पास से खून लगा गमछा, खून लगा शर्ट, खून लगी गंजी और मंदिर से चोरी की गई गमछा को बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल से आरोपी का चप्पल और घटना में प्रयोग किए गए हसुआ को बरामद किया था।

पुजारी से होती थी हत्यारे की कहासुनी
उन्होंने बताया कि पुजारी की हत्या से घटनास्थल पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। विधि व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हुई थी। कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा इस घटना को तूल देकर संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की भी आशंका थी। लेकिन पुलिस ने गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान करते हुए कांड का उद्भेदन कर दिया है।

कहा कि आरोपी ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया है। वह पहले से ही मंदिर से सामानों की चोरी करता था। इसी को लेकर पुजारी से कहासुनी हुई थी। साथ-ही-साथ आरोपी ने अंधविश्वास और जादू-टोने के चक्कर में घटना को अंजाम दिया है।

क्या था मामला
बुधवार की सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर मठ स्थित राम जानकी मंदिर के पुजारी रुदल प्रसाद वर्णवाल (55) का मंदिर में ही सिर कटा धड़ मिला था। वहीं मंदिर से करीब दो किलोमीटर दुर चनपटिया थाना क्षेत्र के पिपरा गांव स्थित काली मंदिर में कटा हुआ सिर मिला था।

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी चनपटिया और गोपालपुर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिपरा काली मंदिर से पुजारी का कटा हुआ सिर बकुलह राम जानकी मंदिर ले आई। घटनास्थल पर डॉग स्कवायड को भी भेजा गया था।

पुजारी का सिर काटकर मां काली को चढ़ाया:बेतिया में मठ पहुंचे लोगों ने देखा धड़, झोले के अंदर पड़ा था सिर