जिले के विभिन्न बैंकों का वर्षों से 2 करोड़ 77 लाख 31 हजार 245 रुपया लोन नहीं चुकाने वाले 40 ऋणियों को गिरफ्तार किया जाएगा। जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी सुजीत कुमार वर्णवाल ने सभी ऋणियों के विरुद्ध बॉडी वारंट निर्गत किया है। एसपी उपेंन्द्रनाथ वर्मा को बॉडी वारंट भेजकर सभी ऋणियों की गिरफ्तारी संबंधित थानों से सुनिश्चित करने की बात कही है।
को-ऑपरेटिव बैंक नौतन की शाखा के लोन चुकता नहीं करने वाले ऋणियों में नौतन थाना के मच्छरगांवा निवासी वाशिष्ठ यादव, बलुआ के मुकेश कुमार यादव, अशोक साह, पूर्वी हरिजन टोला के मंटू साह, खैरा टोला के राहुल कुमार गुप्ता, खापटोला के चंद्रशेखर प्रसाद, हरेंद्र साह, ओमप्रकाश पासवान, मो असरफ ब्रदर्स, राजेश प्रसाद, सुरेश प्रसाद, संतपुर के जुदीन मियां,नौतन बाजार के मुकेश चौधरी, खलवाटोला के रामाकांत कुमार राम,बैकुंठवा के पारसनाथ प्रसाद, पुरंदरपुर के फारुक मियां, अब्दुल अंसारी, तेलुआ अमरेश दूबे, प्रभुनाथ सिंह, रूपेश सिंह व श्यामपुर कोतरहां अमरजीत यादव शामिल हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.