बेतिया में एक निजी नर्सिंग होम में मरीज की मौत के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर बवाल काटा है। परिजनों ने नर्सिंग होम के गेट पर मृतक के शव को रखकर जमकर हंगामा किया है। मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट चौक का है। इधर घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा-बुझाकर मामला को शांत कराया है।
वहीं मृतक व्यक्ति की पहचान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के मुरलिया गांव निवासी बंगाली राम (45) के रूप में हुआ है। मृतक के परिजनों ने बताया कि बेतिया चेक पोस्ट स्थित शांति हरि सुधन्य चांद नर्सिंग होम के डॉक्टर अविनाश गुलदार के द्वारा बवासीर का ऑपरेशन किया गया था। जिसके बाद मरीज की स्थिति बिगड़ गई। जिसके बाद डॉक्टर ने ऑटो में बैठा कर मरीज को गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल भेज दिया। अस्पताल ले जाने के दौरान मरीज की रास्ते में ही मौत हो गई। जिससे नाराज परिजनों ने मृतक के शव को नर्सिंग होम के गेट पर रखकर बवाल काटने लगे।
परिजनों ने बताया कि डॉ अविनाश गुलदार ने बवासीर का ऑपरेशन किया था। ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर ने नस काट लिया था। जिससे शरीर से अधिक ब्लीडिंग हो रहा था इसी कारण उनके मरीज की मौत हो गई है। वही मामलें में मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश कुमार भास्कर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस को भेजा गया था। हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करा दिया गया है। हालांकि परिजनों द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.