बगहा-2 प्रखंड के हरनाटांड़ स्थित पीएचसी में मिशन परिवार नियोजन पखवारा के तहत मंगलवार को स्वास्थ्य मेला लगा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बगहा - 2 प्रखंड प्रमुख शिवकुमारी देवी व विधायक प्रतिनिधि उमेश श्रीवास्तव समेत रजनीश कुमार ने स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन किया। इस अवसर पर निर्णय लिया गया कि आशाओं को मोबाइल उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि अपने कार्य ऑन द स्पॉट निष्पादित कर सकें तथा वरीय अधिकारियों को अपनी गतिविधियों से संबंधित जानकारी भी ससमय दे सकें। अप्रैल 2023 से सभी स्वास्थ्य संबंधी कार्य ऑनलाइन निष्पादित किए जाएंगे।
तय किया गया कि फील्ड में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी खसरा से ग्रसित बच्चों को चिन्हित कर स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करेंगे। घोषणा की गई कि नियमित टीकाकरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों की भागीदारी अच्छी रही है। इस कारण औसत टीकाकरण 97% सफल रहा है। इसे 100% तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया। टास्क सौंपा गया कि आशा व आशा फैलिसिटेटर पीएचसी स्तर पर संचालित योजनाओं व सुविधाओं को समाज के निचले स्तर पहुंचाने का काम समर्पित भाव से करें। स्वास्थ्य मेला में डॉ. राजेश सिंह, डॉ. इरशाद आलम, डॉ. रणबीर सिंह, लेखापाल सुधीर प्रसाद तिवारी आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.