रामनगर थाना क्षेत्र के फुलवरिया भवलेहर टोला गांव के 50 वर्षीय व्यक्ति बुद्धराम चौधरी के शव को पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में बरामद किया है। इस मामले में मृतक का पुत्र परदेशी कुमार ने पुलिस के समक्ष बयान देकर एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि बीती रात को 8 बजे घर से खाना खाकर बाहर चले गए। रात को घर नहीं लौट सके। सुबह में पता चला उनकी हत्या कर शव को भवलेहर व फगुनहटा गांव के बीच ट्रांसफर के बगल में सड़क के किनारे फेंका गया है। इस मामले में तीन चार अज्ञात व्यक्ति को आरोपित करते हुए मारपीट व हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई है। थानाध्यक्ष अनन्त राम ने बताया कि इस मामले में बरामद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.