बेतिया में उपद्रवियों ने 5 घंटे तक किया बवाल:डिप्टी सीएम, BJP प्रदेश अध्यक्ष के घर, विधायक की गाड़ी पर हमला

बेतिया9 महीने पहले

पश्चिमी चंपारण के जिला मुख्यालय बेतिया में सुबह 7 बजे से अग्निपथ योजना को लेकर उपद्रवियों ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया है। बता दें कि बेतिया रेलवे स्टेशन पर जमकर उत्पात मचाया है। पुरे रेलवे स्टेशन को क्षतिग्रस्त कर दिया है। बाउंड्री को तोड़ दिया है, वहीं एक मालगाड़ी के इंजन में भी आग लगा दिया है, उपद्रवियों ने यात्रियों के साथ भी मारपीट की है, लगभग 2 घंटे रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाने के बाद उपद्रवियों ने रेलवे स्टेशन निकलकर स्टेशन चौक पर भी आगजनी कर जमकर उत्पात मचाया। स्टेशन चौक पर प्रशासन द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं स्टेशन चौक से छावनी तक करीब 300 से अधिक बस जीप ट्रक कार को तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया है। वही उपद्रवियों ने छावनी स्थित एक पेट्रोल पंप पर भी तोड़फोड़ कर जमकर उत्पात मचाया है।

पूरे शहर में 5 घंटे तक उपद्रवियों द्वारा उत्पात मचाया गया है। हालांकि बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा डीडीसी अनिल कुमार सहित तमाम जिले के पदाधिकारी सड़कों पर उतर उपद्रवियों पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। बता दें कि प्रशासन द्वारा भी उपद्रवियों को भगाने के लिए तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की गई है। 5 घंटे बाद पूरी तरह से उपद्रवियों पर प्रशासन काबू पा ली है। पूरे शहर में पुलिस छावनी में तब्दील है फ्लैग मार्च कर रही है। खुद इसका नेतृत्व बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा और डीडीसी अनिल कुमार कर रहे हैं।उनके साथ एसडीएम एचडीपीओ सहित तमाम जिले के पदाधिकारी भी मौजूद हैं।

नेताओं के घर पर हमला

बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणू देवी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के घर पर उपद्रवी द्वारा हमला बोल दिया गया है। हमले के दौरान उपद्रवियों ने बिजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह पश्चिम चंपारण के सांसद डॉ संजय जायसवाल के घर पर मोबिल और डीजल छिड़ककर आग लगाने की भी प्रयास किया है। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम रेणू देवी के घर पर भी पत्थरव किया है। गेट पर लगे ताला को तोड़ने के प्रयास किए हैं। हालांकि उनके गैरेज में लगे गाड़ियां घर के बाहर लगे गाड़ियों को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया है।

वही बीजेपी के लौरिया विधायक विनय बिहारी पर भी उपद्रवियों ने हमला बोल दिया है। उनके पूरे गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया है। हालांकि वे बाल-बाल बच गए हैं ।बताया जा रहा है कि उन्हें भी हल्की चोट आई है। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणू देवी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल के घर पहुंच उपद्रवियों को खदेड़ कर भगाया है। वही पुलिस द्वारा तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की गई है।

बता दें कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के घर पर उपद्रवियों द्वारा हमला के दौरान डॉक्टर संजय जायसवाल अपने घर में भी मौजूद थे। वहीं बिहार के डिप्टी सीएम रेणू देवी अपने आवास पर मौजूद नहीं थी बताया जा रहा है कि वे पटना में है।

5 घंटे तक शहर के सभी दुकानें की गिरी रहित सट्टा
बता दें कि उपद्रवियों द्वारा शहर में उपद्रव मचाने के दौरान शहर के सभी दुकानों के शटर गिरी रही लोग अपने घर में छुपे रहे कोई दुकान खुली नहीं रही 5 घंटे तक पूरे शहर में उपद्रव उपद्रवियों द्वारा मचाया गया है हालांकि अब स्थिति थोड़ा सामान दिख रहा है।

वही मामले में चंपारण रेंज के डीआईजी प्रणव कुमार प्रवीण ने बताया कि उपद्रवियों द्वारा शहर में अचानक उपद्रव मचाया गया है प्रशासन एक्शन में आई है सभी पुत्र योग की चिन्हित की जा रही है कुछ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है लगता है अभी भी छापेमारी जारी है सब कुछ अभी सम्मान है सरकारी और प्राइवेट वाहनों को भी क्षतिग्रस्त पहुंचा है सभी की मॉनिटरिंग खुद कर रहा हूं एक भी उपद्रव बचेंगे नहीं। वही उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा फायरिंग नहीं किया गया है।

संजय जायसवाल ने मीडिया को किया संबोधित
घटना के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि पूरी तरह से एक साजिश के तहत मेरे घर को उड़ाने की कोशिश की गई है। सरकार पूरी तरह से इस पर एक्शन लेगी। प्रशासन को इस पर कड़ा एक्शन लेना चाहिए, मेरे ख्याल से जो व्यवस्था प्रशासन की थी वह संतोष जनक नहीं थी। मेरे यहां जो भीड़ आई थी वह किसी एंगल से सेना में जाने वाले जवानों की नहीं थी। मेरे घर के पीछे मुहल्लो और अन्य जगह से भी जो भीड़ आई थी, सबकी तस्वीरें हैं। सौ से अधिक आडेन्टिफाई कर लिए गए हैं। प्रशासन जरुर एक्शन लेगी।

वही बीजेपी के लौरिया विधायक विनय बिहारी ने बताया कि वे अपने घर योगापट्टी से बेतिया आ रहे थे। इसी दौरान सुप्रिया रोड स्थित नासिर अली के अस्पताल के समीप हजारों की संख्या में उपद्रवियों द्वारा उनके गाड़ी पर हमला कर दिया गया। पूरे गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। हल्की चोट उन्हें भी आई है।

खबरें और भी हैं...