बुलबुल हत्याकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज:टेंडर लेने के समय अपराधियों ने दी थी धमकी, अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

बेतिया2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बेतिया पुलिस ने उमर अख्तर उर्फ बुलबुल हत्याकांड मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता जमील अख्तर के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मृतक के पिता जमील अख्तर ने पुलिस को यह भी बताया है कि अपराधियों का शिकार बने बुलबुल को नरकटियागंज नगर परिषद के टेंडर के समय भी धमकी दी गई थी। जमील अख्तर ने बयान में पुलिस ने बताया है कि मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे बुलबुल अपने चार वर्ष के पुत्र को लेकर क्रिश्चियन क्वार्टर चर्च रोड स्थित एक स्कूल में छोड़ने गया था। वापसी के समय रास्ते में रोक कर अपराधियों ने उसे गोली मार दी। उन्होंने बताया कि बुलबुल को नरकटियागंज नगर परिषद का टेंडर लेना था लेकिन उस समय उसे धमकी मिला था कि टेंडर मत लो। इधर परिजनों ने बालू खनन के टेंडर को लेकर घटना को अंजाम देने का शक जाहिर कर रहे हैं। हालांकि प्राथमिकी में इसकी चर्चा नहीं की गई है। परिजनों ने घटनास्थल से बरामद बुलबुल का मोबाइल फोन और उसका एक अन्य मोबाइल फोन भी पुलिस के हवाले कर दिया है। ताकि जांच में सहूलियत हो सके। इधर पुलिस मोबाइल फोन के कॉल डिटेल और आसपास से एकत्रित सीसीटीवी फुटेज का सहारा लेकर जांच को आगे बढ़ा रही है। बताया जाता है कि पुलिस को कई सुराग हाथ लगे हैं। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में बोलने से परहेज कर रही है। बता दें कि मंगलवार कि सुबह 9:35 बजे बुलाकी सिंह चौक के समीप अपराधियों ने बुलबुल के सिर में गोली मार हत्या कर दी थी। घटना के विरोध में नाराज लोगों ने सोआबाबू चौक को जाम कर दिया था। एसपी के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क खली किया था।

बुधवार को शव को दी गई मिट्टी

बुलबुल के शव का पोस्टमार्टम मंगलवार को कराया गया। बुधवार को मिट्टी दी गई। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ रही। लोग बुलबुल के नेक दिल इंसान होने की चर्चा करते रहे।

मृतक उमर अख्तर उर्फ बुलबुल की फाइल फोटो
मृतक उमर अख्तर उर्फ बुलबुल की फाइल फोटो

एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित

हत्या कांड के उद्भेदन और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की हैं। टीम सूचना एकत्रित कर लगातार छापेमारी कर रही है। एसपी इसकी मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं। इधर चर्चा है कि पुलिस इस मामले में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्हें चनपटिया थाना में रखा गया है। बुधवार को एसपी चनपटिया थाना पहुंचे और वहां काफी देर तक रहे। इससे इस चर्चा को और बल मिल रहा है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर रही हैं। कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्दी अच्छे परिणाम मिलेंगे