आग बुझाने के टिप्स:नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आग बुझाने के टिप्स दिए

सिकटा13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

सिकटा प्रखंड के विभिन्न गांव में पटना की टीम ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर आग को बुझाकर जान व माल की सुरक्षा करने के सटीक उपाय बताए। इस दौरान नरकटियागंज अग्निशमन कार्यालय कर्मियों ने बिहार अग्निशमन सेवा के तहत वैन पर एलईडी प्रोजेक्टर के माध्यम से आग बुझाने को लेकर सुगहांभवानीपुर, सरगटिया, सूर्यपुर व पुरैना पंचायत के लोगों को जागरूक किया गया।

वहीं पटना की टीम ने सिकटा, बलथर के महादलित बस्ती समेत आर्यानगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से घरेलू रसोई गैस व चूल्हे से लगी आग, खेत व खलिहान में लगी आग समेत बिजली से लगी आग को बुझाकर जान व माल की सुरक्षा करने के सटीक उपाय बताए।

खबरें और भी हैं...