• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bettiah
  • Girl Commits Suicide In Bettiah, Accused Of Motivating Fiance For Suicide, Was Putting Pressure For Bike In Dowry

मंगेतर से बात करने के बाद मुस्कान ने दी जान:बेतिया में डेढ़ लाख-अपाचे बाइक की कर रहा था डिमांड; शादी तोड़ने की देता धमकी

बेतिया2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बेतिया में 22 साल की मुस्कान खातून ने अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिवार ने बताया कि सुसाइड से ठीक पहले वो अपने मंगेतर फिदा हुसैन (25) से फोन पर बात कर रही थी। परिवार का कहना है कि शादी में 1 लाख रुपए दहेज तय हुआ था। फिदा हुसैन मुस्कान से 1 लाख 60 हजार दहेज और अपाचे बाइक की डिमांड कर रहा था। वो फोन करके कहता कि परिवार से ये सब देने को कहो, वरना शादी तोड़ देंगे। इसे लेकर मुस्कान परेशान रहती थी।

मामला बेतिया नगर के बसवरिया घुसुकपुर मोहल्ले का है। रविवार देर शाम घर के एस्बेस्टस में लगे लोहे के पाइप से लटका युवती का शव मिला।

घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, लेकिन परिजनों को इसकी जानकारी देर शाम मिली। मुस्कान जब काफी देर से दिखाई नहीं दी तो मां उसके कमरे में गई। दरवाजा अंदर से बंद था। मां ने आवाज लगाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। अंदर देखा तो मुस्कान की लाश दुपट्‌टे से लटक रही थी।

परिजनों ने उसे फंदे से नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर पहुंचे नगर थाना अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मुस्कान खातून के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। लड़की के मोबाइल को जब्त कर लिया गया है। उसकी भी डिटेल खंगाली जाएगी।

काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर मुस्कान की लाख मिली।
काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर मुस्कान की लाख मिली।

दहेज की बढ़ती मांग की वजह से युवती ने की आत्महत्या

मृतका के भाई मोहम्मद राजा अंसारी ने बताया कि उसकी बहन मुस्कान खातून की शादी योगापट्टी के डीही मदारपुर निवासी कयामत मियां के पुत्र फिदा हुसैन (25) से तय हुई थी। मुस्कान की शादी 6 नवंबर को तय की गई थी। भाई राजा ने बताया कि दहेज में एक लाख रुपए की मांग ससुराल वालों ने की थी।

दहेज के लिए तय राशि हम मुस्कान के ससुराल वालों को दे चुके थे, लेकिन शनिवार को लड़के का फोन मुस्कान को आया और उसने एक लाख के अलावा 60 हजार नगद और एक अपाचे बाइक की मांग की। राजा ने बताया कि पहले भी एक दो बार लड़का घर आया था। तीन दिन पहले ही वह फिर से लड़की से मिलने घर आया हुआ था। दहेज की मांग बढ़ने पर मुस्कान ने कहा कि इतने पैसे उसके भाई पास नहीं है। जिसपर फिदा ने शादी तोड़ने की धमकी दी।

आरोपी मंगेतर फिदा हुसैन।
आरोपी मंगेतर फिदा हुसैन।

रोज फोन पर होती थी बात, घर पर भी मिलने आता था

बहन रुखसाना ने बताया कि शादी तय होने के बाद फिदा हुसैन से मुस्कान की रोज बात होती थी। घर पर भी मुुस्कान से मिलने आया करता था। रविवार दोपहर में भी फिदा का फोन मुस्कान के पास आया था। दोनों में बात भी हुई थी।

मुस्कान ने यह भी कहा था कि इतने दिन से तुम्हारे साथ हूं। अब शादी नहीं करोगे तो बदनाम हो जाउंगी। इसके कुछ देर बाद वह कमरे में चली गई। काफी देर नहीं आने के बाद जब मां ने दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खुला। जिसके बाद दरवाजा तोड़कर देखा गया तो मुस्कान स्बेस्टस की छत से फंदे के सहारे लटकी थी।

पिता की पहले ही हो चुकी है मौत

बताया जाता है कि बसवरिया घुसुकपुर निवासी मुस्कान के पिता हदीस मियां की मौत पहले ही हो चुकी है। हदीस मियां को तीन बेटी और तीन बेटे हैं। दो बेटियों और तीन बेटों की शादी पहले ही हो चुकी है।

अंतिम शादी मुस्कान की होने वाली थी। उसे भी परिवार वालों ने अपनी औकात के मुताबिक तय कर दिया था। लेकिन, लड़के वालों की दहेज की मांग की वजह से मुस्कान ने आत्महत्या कर ली।