80 की स्पीड में बाइकों में भिड़ंत..ट्रैक्टर ने कुचला, VIDEO:हादसे के बाद 10 फीट उछलकर ट्रैक्टर के पहिए के नीचे गिरा, मौत; 2 गंभीर

बेतिया13 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

बेतिया में सोमवार रात को सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। 2 की हालत गंभीर है। ये दर्दनाक हादसा पास के सीसीटीवी में कैद हो गया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि करीब 80 की स्पीड में 2 बाइक आमने-सामने से आ रही हैं।

एक बाइक वाला साथ चल रहे ट्रैक्टर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा है तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो जाती है।

टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक उछलकर 10 फीट दूर गिरकर ट्रैक्टर के अगले पहिए के नीचे आ जाता है।

युवक की मौके पर ही मौत हो जाती है। हादसा नरकटियागंज-सहोदरा मुख्य मार्ग पर शिकारपुर थाना क्षेत्र के बरगजवा गांव के पास हुआ।

हादसे की कुछ तस्वीरें देखिए...

दोनों बाइकों पर 3 युवक सवार थे। हादसे के बाद घायल सड़क पर तड़पते रहे। सीसीटीवी में भी दिख रहा है कि लोग उनके पास से गाड़ियां लेकर गुजर रहे हैं, लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आता। थोड़ी देर बाद आसपास के गांव वाले इकट्‌ठा होते हैं। और उनकी मदद करते हैं। हादसे की सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया।

मृतक की पहचान गौरीपुर निवासी नौशाद आलम के रूप में की गई। वहीं इस घटना में शिकारपुर गांव के विश्वनाथ पाल 22 वर्ष और सूरज कुमार पटेल 20 वर्ष गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जीएमसीएच बेतिया रेफर किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार शाम हादसे की वीडियो निकाला। इसके बाद गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने दोनों बाइक को भी जब्त किया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि ट्रैक्टर ट्रॉली का ड्राइवर हादसे के बाद से फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि नौशाद के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को शव सौंप दिया गया है। गौरीपुर मंझरिया गांव निवासी नौशाद राज मिस्त्री का काम करता था। पंडयी चौक से मीट खरीदकर वह अकेले बाइक से अपने घर जा रहा था।

दूसरी बाइक पर सवार विश्वनाथ और सूरज सहोदरा की ओर आ रहे थे। बाइक की स्पीड ज्यादा होने के कारण दोनों की बाइक आपस में टकरा गई। तीनों सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रही एक ट्रैक्टर ने नौशाद को कुचल दिया। जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।