महिला दिवस पखवाड़ा पर टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम:आज के दौर में महिलाएं कमजोर नहीं, बस उन्हें शक्ति पहचान कदम आगे बढ़ाने की है जरूरत

बेतिया11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक
नाटक मंचन करती ट्रेनिंग कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राएं। - Dainik Bhaskar
नाटक मंचन करती ट्रेनिंग कॉलेज की प्रशिक्षु छात्राएं।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़ा के अवसर पर मंगलवार को शहर के संत तेरेसा टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं आदर्श विपिन मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम कुमारी ने कहा कि वर्तमान दौर में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर रही हैं।

महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पुरूषों से कम नहीं हैं। उन्होंने कहा कि कल्पना चावला से लेकर वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तक सभी ने अपना लोहा मनवाया है। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं की ओर से नाटक, एकांकी, कव्वाली, नृत्य, संगीत, रैम्प शो, ड्रामा सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नारी शक्ति का परिचय दिया।

खबरें और भी हैं...