प्रखंड के नकछेद बहुअरवा के खेल ग्राउंड में चल रहे बीसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में नकछेद बहुअरवा की टीम ने मधुरी को हराकर कप पर कब्जा जमा लिया। पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए नकछेद बहुअरवा के खिलाड़ियों ने निर्धारित 20 ओवर में 123 रन बनाई। वहीं जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मधुरी की टीम 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विधायक प्रत्याशी समाजसेवी तमन्ना खातून ने विजयी टीम, उप विजयी टीम, मैन आॅफ द मैच नुरैन तथा मैन आॅफ सीरीज आर्यन सहित बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। मौके पर अफरोज आलम, मोतिउर रहमान, फैयाज आलम, सफीउर रहमान, शाहिद, समसे आलम, इकबाल आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.