टीईटी-एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ ने प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत नव नियुक्त शिक्षकों का वेतन भुगतान प्रथम श्रेणी दंडाधिकारी के शपथ-पत्र के आधार पर करने की मांग की है। मंगलवार को बेतिया दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद से मिलकर संघ प्रतिनिधियों ने इस संबंध में मांग पत्र सौंपा। उप मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में संघ ने कहा है कि शिक्षक नियोजन 2019-20 के तहत चयनित शिक्षकों को विभाग ने उनके प्रमाण-पत्रों के सत्यापन के उपरांत वेतन भुगतान का निर्देश जारी किया है। लेकिन नियोजन के 4 माह बाद भी अब तक शिक्षकों के प्रमाण-पत्र सत्यापन का कार्य पूर्ण नही हो सका है।इसकी वजह से नव नियोजित शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पा रहा। जिससे शिक्षकों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है। बहुत से ऐसे शिक्षक हैं जो काफी दूरदराज के रहने वाले हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.