नगर के डुमवलिया के पास मुख्य सड़क एनएच 727 पर दो बाइकों की आमने सामने हुई टक्कर में जहां एक बाइक सवार की मौत हो गई है। वहीं दूसरा बाइक सवार भी गम्भीर रूप से जख्मी हो गया है। सड़क दुर्घटना में मृत युवक की पहचान वैशाली जिले के लालगंज थाना के लालगंज निवासी अखिलेश कुमार सिंह हैं। जो नगर स्थित एक निजी बैंक फिन केयर में सीनियर मैनेजर के रूप में कार्यरत थे। तो दूसरी ओर जख्मी युवक नगर के कैलाश नगर निवासी अनिल कुमार है। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो द्वारा मृतक एवं जख्मी को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। चिकित्सक डा.जियाउल हक ने बताया की अखिलेश की घटना स्थल पर हीं मौत हो गई थी। जिसे मृत हीं अस्पताल लाया गया। दूसरे जख्मी को इलाज के बाद जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है। अखिलेश के शव को पटखौली पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.