बेतिया में सड़क किनारे बेहोशी मिले दो युवक:पुलिस दोनों युवक को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की कर रही जांच

बेतियाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के रमपुरवा महनवा मुख्य सड़क के रघुनाथपुर बोरिंग के समीप सोमवार के दोपहर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में दो युवक मिले हैं। दोनों युवक को सड़क किनारे बेहोशी की हालत में देख कुछ राहगीरों ने आस-पास के गांव में इसकी जानकारी दी।

इसके बाद धीरे-धीरे ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना मझौलिया पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों को कब्जे में लेकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझौलिया में भर्ती कराया।

जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति चिंताजनक देखते हुए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां दोनों युवक का इलाज चल रहा है। वही एक युवक पॉकेट से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान मझौलिया थाना क्षेत्र के लाल सरैया पंचायत के वार्ड नंबर 3 निवासी विपिन प्रसाद के 16 वर्षीय पुत्र रवि कुमार के रूप में किया गया है। वहीं दूसरे युवक का अभी पहचान नहीं हो पाया है दूसरे युवक के पॉकेट से एक बस का टिकट मिला हुआ है टिकट पर युवक का नाम सुनील कुमार दास लिखा हुआ है।

फिलहाल पुलिस दोनों युवक कोई इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है। वही इस संबंध में मझौलिया थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर दोनों युवक को सड़क किनारे से बेहोशी की हालत में पाया गया है दोनों की इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है।