तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द:नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड पर एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

बेतिया2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जीवधारा-पीपरा-चकिया रेलखंड के दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली तीन जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। एक्सप्रेस गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी है।

एनआई कार्य के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 27 से 30 मार्च तक नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। उक्त गाड़ी नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन नरकटियागंज से 09.45 बजे खुलकर 11.40 बजे बापूधाम मोतिहारी पहुंचेगी।

वापसी में बापूधाम मोतिहारी से 12 बजे खुलकर 2.45 बजे नरकटियागंज पहुंचेगी। वहीं, दूसरी ओर 27 से 30 मार्च तक मुजफ्फरपुर-मेहसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 08.35 बजे खुलकर 09.50 बजे मेहसी पहुंचेगी। वापसी में मेहसी से 10.45 बजे खुलकर 12.10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। जबकि मुजफ्फरपुर-मेहसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन मुजफ्फरपुर से 3.35 बजे खुलकर 5.00 बजे मेहसी पहुंचेगी। वापसी में मेहसी से 5.30 बजे खुलकर 6.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।