नगर निगम क्षेत्र में जाति आधारित गणना कार्य में प्रगणक के पद पर प्रतिनियुक्त 15 प्रगणकों से स्पष्टीकरण की मांग की गई है। नगर आयुक्त शंभू कुमार ने इनसे स्पष्टीकरण तलब की है। नगर आयुक्त ने 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। उनके वेतन बंद करने की चेतावनी दी गई है। जारी पत्र में नगर आयुक्त ने कहा है कि आपकी प्रतिनियुक्ति जाति आधारित गणना कार्य के लिए 7 से 21 जनवरी तक प्रगणक के रूप में की गई है। लेकिन आप सब कार्य पर उपस्थित नहीं हुए। जिस कारण प्रगणन कार्य बाधित है। यह सरकारी कार्य के प्रति लापरवाही व आदेश का उल्लंघन है। नगर आयुक्त ने इसकी प्रतिलिपि सदर एसडीओ, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम, संबंधित एचएम व नगर निगम के पदाधिकारियों को भेजी है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.