मौत का VIDEO:बिहार के बेतिया में ट्रक में सामने से घुस गई तेज रफ्तार बोलेरो, जीजा-साले की मौत

बेतियाएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

बिहार के बेतिया-लौरिया नेशनल हाइवे पर हुई भीषण टक्कर का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो और ट्रक के बीच आमने-सामने जोरदार भिड़ंत होती है। बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो चालक सहित सवार 2 और लोग गाड़ी में ही दब गए। कुछ ही मिनट के अंदर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे। बोलेरो में फंसे तीनों को निकाला गया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में घायल दो लोगों को इलाज के लिए लौरिया रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां इलाज के दौरान एक और शख्स की मौत हो गई। अभी भी एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है। घटना बीते 3 जून की है, जिसका CCTV फुटेज अब सामने आया है।

NH-727 पर ट्रक-बोलेरो के बीच हुई टक्कर।
NH-727 पर ट्रक-बोलेरो के बीच हुई टक्कर।

हादसे में जीजा और साले की मौत हुई थी
मृतकों की पहचान लौरिया थाना क्षेत्र के मंगूराहा निवासी प्रमोद पटेल के पुत्र राजकुमार पटेल (14) और नौतन थाना क्षेत्र के धूमनगर कुर्मी टोला निवासी लालटू प्रसाद (34) के रूप में हुई। दोनों रिश्ते में जीजा-साले थे। पुलिस ने घटना के बाद ट्रक और बोलेरो को जब्त कर लिया है।

बोलेरो मठिया पंचायत के मंगूराहा से लौरिया की ओर से आ रही थी। बेतिया की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई। हादसे में लालटू प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राजकुमार पटेल और बोलेरो मालिक जितेंद्र पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए लौरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां डॉक्टरों ने दोनों को बेतिया रेफर कर दिया। गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान राजकुमार पटेल ने भी दम तोड़ दिया। वहीं जितेंद्र पटेल की हालत भी नाजुक है।

राजकुमार अपने जीजा के घर नौतन के धुमनगर पूर्वी टोला में रहकर पढ़ाई करता है। 3 जून को वो अपने जीजा लालटू प्रसाद के साथ मांगुरहा आया हुआ था। यहां देर रात बोलेरो गाड़ी से किसी काम के लिए जीजा के साथ लौरिया गया था। काम निपटाने के बाद घर लौटने के दौरान लौरिया NH-727 पर यह हादसा हो गया।

बेतिया में सड़क हादसे में जीजा-साला की मौत: एनएच 727 पर ट्रक-बोलेरो के बीच हुई टक्कर, चालक की हालत गंभीर