• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Bettiah
  • Summer Special Train Will Run Between Patliputra To Gomti Nagar, Operations Will Be Done Through Narkatiaganj, Passengers Will Get Relief In Summer

पाटलिपुत्र से गोमती नगर के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन:नरकटियागंज के रास्ते होगा परिचालन, गर्मी में यात्रियों को मिलेगी राहत

बेतिया2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

बेतिया में नरकटियागंज होते हुए पाटलिपुत्र से गोमतीनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने एक पत्र जारी कर जानकारी दिए है। उनके द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि पाटलिपुत्र से गोमतीनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्या 03219 एवं 03220 का परिचालन होगा। गाड़ी संख्या 03219 पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया एवं नरकटियागंज से गोरखपुर के रास्ते गोमतीनगर जाएगी। जबकि सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से गाड़ी संख्या 03220 समर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को खुलेगी। यह गाड़ी सप्ताह में 1 दिन ही चलेगी।

गर्मी में यात्रियों को मिलेगी राहत

उक्त गाड़ी के परिचालन होने पर इस भीषण गर्मी में यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्री काफी खुश हैं। मुजफ्फरपुर से गोरखपुर के बीच में सफर करने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगा।लोकल यात्रियों के लिए यह ट्रेन काफी लाभदायक होगा।

पटना से बेतिया नरकटियागंज मोतिहारी आने वाले यात्रियों को सुविधा होगी, दर्शन पटना से प्रत्येक दिन बेतिया नरकटियागंज मोतिहारी आने और जाने के लिए मात्र एक ही ट्रेन है। जिससे यात्रियों का आने जाने में काफी परेशानी होता है। यह ट्रेन चलने से यात्रियों को सप्ताह में एक दिन जरूर राहत मिलेगा।

एनआई कार्य को लेकर रद्द तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन शुरू यात्रियों को अब मिलेगा राहत

एनआई कार्य को लेकर,रद्द तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन, आज से शुरू कर दिया गया है।बता दें कि नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेल ट्रैक दोहरीकरण को लेकर जीवधारा से चकिया के बीच एनआई का कार्य किया जा रहा था। जिसको लेकर तीन जोड़ी सवारी गाड़ियों का परिचालन 30 मार्च तक रद्द किया गया था। अप रूट के मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलने वाली सप्तक्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन गुरुवार को बहाल कर दी गई।

जबकि गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर गांधीधाम, 15529 सहरसा आनंद विहार, 15705 व 15706 कटिहार नई दिल्ली, 12537 व 12538 मुजफ्फरपुर प्रयागराज, 15001 देहरादून- मुजफ्फरपुर, 15211 व 15212 जननायक, 19269 एवं 19270, पोरबंदर एक्सप्रेस, 19037 एवं 19038 अवध एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन सीतामढ़ी वाया रक्सौल एवं बेतिया होते हुए परिचालन किया गया। हालांकि शनिवार यानी आज से सभी ट्रेनों का परिचालन मोतिहारी रेलखंड से शुरू कर दिया गया है।