बेतिया में जालसाजी के आराप में एक सरकारी शिक्षिका को अरेस्ट किया गया है। बताया गया कि फर्जी पत्नी बनकर जमीन रजिस्ट्री करने के मामले में आरोपी शिक्षिका को वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है। बेतिया के नरकटियागंज के राजकीय मध्य विद्यालय मुसहरवा में सहायक शिक्षिका के रूप में कार्यरत सगुफ्ता बेगम उर्फ सगुफ्ता प्रवीण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार लालपरसा गांव निवासी शेख दाऊद की पत्नी सायदा खातून के खाता संख्या 7 खेसरा 379 रकबा 5 धुर 6 धुरकी जमीन को उनके मृत बेटे शाहनवाज की फर्जी पत्नी बनकर बेतिया के शिकारपुर थाना अंतर्गत रखही धोबहा टोला निवासी शेख मनान की पत्नी व शेख मोबारक की पुत्री शिक्षिका सगुफ्ता बेगम उर्फ सगुफ्ता प्रवीण द्वारा जालसाजी कर लालपरसा निवासी जमीला खातून तथा अंजुम आरा को 19 जून 2021 को रजिस्ट्री कर दिया गया था। इसमें लालपरसा निवासी अफरीदा खातून तथा शेख हारुण गवाह बने थे।
फर्जी रजिस्ट्री की जानकारी मिलने पर सायदा खातून ने सिकटा थाना में 5 लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस अनुसंधान में फर्जी रजिस्ट्री का मामला सत्य पाए जाने के बाद एक गवाह शेख हारुण को पूर्व में ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी शिक्षिका सगुफ्ता बेगम की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई बार प्रयास किया।
इसी बीच सोमवार को शिक्षिका स्कूल में हाजिरी बनाकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को आवेदन देकर बीमारी का हवाला देते हुए बेतिया जाने के लिए मुसहरवा स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी कि पुलिस टीम ने पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.