प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को शैरातों की डाक गहमागहमी के बीच हुई। बीडीओ पंकज कुमार ने बताया कि बस्ठा बाजार के लिए नौसीन हासमी ने 56000 रुपए की सबसे अधिक बोली लगाकर बाजार का डाक लिया। वही रामपुर एवं सुखलही बाजार के लिए डाक नहीं हो सका। जिसके लिए अगली तारीख निर्धारित की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि घोड़पकड़ी फलकर, भेडी़हरवा फलकर, बसंतपुर मेला, बिशुनपुरवा मेला, बरवा- परसौनी खरहुल और बहुअरवा खरहुल का वर्ष 2022-23 शैरात की बंदोबस्ती की तिथि आगे निर्धारित की जाएगी। उक्त तिथि में भी डाक में भाग लेने वाले व्यक्ति के पास परिचय पत्र होना अनिवार्य है। साथ ही पूर्व के बंदोबस्ती दार को भी अपना प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सुरक्षित जमा राशि का 10 फीसदी राशि जमा करने के पश्चात इच्छुक व्यक्ति डाक प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। सफल डाक वक्ता को डाक समाप्ति के बाद उसी समय डाक की राशि जमा करनी होगी।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.