इंडो नेपाल बॉर्डर से पचरौता एसएसबी के जवानों के लगातार दूसरे दिन के कार्रवाई करते हुए चार लाख चालीस हजार रूपए के मूल्य के गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी 44 वीं बटालियन के पचरौता कैंप में तैनात एसआई हिमांशु शेखर ने बताया कि सोमवार को एसआई केवल कृष्णा के नेतृत्व में पेट्रोलिंग पार्टी को नाका पर लगाया गया था। उसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पिलर संख्या 429 के समीप से माथे पर बोरा लिए धुमाटाड़ जसौली गांव के मुख्य पथ पर आता दिखाई दिया। एसएसबी जवानों को देखते ही तस्कर बोरा फेंक कर भागने लगा। लेकिन एसएसबी जवानों ने खदेड़ कर उसे पकड़ लिया। जब बोरा खोलकर देखा गया तो वाटर प्रूफ पैकेट में रखे 11 किलो गांजा पाया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर की पहचान भंगहा थाना क्षेत्र के चपरिया टोला गांव निवासी सिकंदर यादव के रूप में की गई है। जब्त गांजा की अंतरराष्ट्रीय कीमत चार लाख चालीस हज़ार रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार तस्कर को अग्रतर कार्रवाई के लिए भंगहा थाना पुलिस को सौंप दिया गया है।
वहीं इधर भंगहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एसएसबी के आवेदन पर एनडीपीएस के तहत कांड दर्ज कर गांजा तस्कर को जेल भेज दिया गया है। बता दें कि एक दिन पहले यानी रविवार को एसएसबी जवानों ने 22 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। लगातार दूसरे दिन एसएसबी जवानों द्वारा की गई कार्रवाई के बाद बॉर्डर इलाके में तस्करों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.