बगहा- 2 प्रखंड के लौकरिया थाना क्षेत्र के अरगना टोला में छापेमारी के दौरान वन विभाग की टीम पर बुधवार को हुए हमला मामले में वन विभाग ने घटनाक्रम से संबंधित वीडियो जारी किया है। वन अधिकारियों का दावा है कि संबंधित महिला ने खुद ही अपने घर में आग लगा ली तथा वनकर्मियों पर आग लगाने का शोर मचाते हुए ग्रामीणों को जुटाकर हंगामा करने लगी। मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल रवि कुमार ने इस बाबत लौकरिया थाना में 8 नामजद समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है। वीटीआर की एसीएफ सह वन क्षेत्र अधिकारी अमृता राज ने बताया कि उक्त घर में बड़ी संख्या में जंगल से काटी गई लकड़ियों को स्टॉक किए जाने की सूचना पर वनकर्मियों की टीम छापेमारी करने गई थी। आरोपियों ने मदनपुर वन क्षेत्र के कक्ष संख्या एम / 4 की वनभूमि का अतिक्रमण कर झोपड़ी बना रखी है। इसी झोपड़ी में जंगल के पेड़ों की कटाई कर उनका स्टॉक किया गया था। आरोपी छापेमारी के लिए पहुंची वनकर्मियों की टीम के साथ उलझ पड़े तथा गाली गलौज व अभद्र व्यवहार करने लगे। इसी दौरान झोपड़ी में उन लोगों ने आग लगा दी, जिससे लकड़ियों का स्टॉक भी जल गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.