सड़क हादसा:अनियंत्रित बाइक सवार ट्रैक्टर से टकराया, घायल

मैनाटांड़11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

मैनाटांड़ में तेज गति होने के कारण एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क पर बैक कर रहे एक ट्रैक्टर ट्राली में ठोकर मार दी। जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि मैनाटांड़ बेतिया मुख्य पथ में बलथर थाना क्षेत्र के झुमका गांव निवासी कमरे आलम का 18 वर्षीय पुत्र अब्दुल आलम सोमवार की देर शाम मैनाटांड़ से अपने घर झुमका जा रहा था।

उसी दौरान पकुहवां गांव के समीप एक ट्रैक्टर ट्राली बैक हो रहा था। बाइक चालक की गति इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर ट्राली के पास जाकर वह बाइक को कंट्रोल नहीं कर सका और पूरी गति के साथ ट्रैक्टर ट्राली में ठोकर मार दिया तथा गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही उसका बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त भी हो गया।

खबरें और भी हैं...