पार्षदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक:नगर परिषद की बैठक में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्णय

रामनगर9 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

रामनगर नगर परिषद कार्यालय में ईओ ऋषिकेश अवस्थी ने नगर के सफाई व्यवस्थाएं सुधारने को लेकर पार्षदों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। शहर में नियमित बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था को सुदृढ बनाने को लेकर चर्चा की गई। कचरा वाला आया है गाड़ी का प्रचार-प्रसार बंद पड़ा इसकी शिकायत पार्षदों ने की। प्रत्येक वार्ड में सफाई कर्मी में तीन पुरूष व एक महिला को तैनात करने के लिए पार्षदों ने मांग की है। नगर के चौक-चौराहों पर हाई मास्क लाइट व सरकारी पोल पर लगे लाइट को दुरुस्त करने पर चर्चा की गई। प्रत्येक वार्ड में एक ट्रेक्टर या टीपर लगाने समेत अन्य संसाधन बढ़ाने पर विचार-विमर्श किए गए।

नाला से निकले कचरे को सेम डे में उठाने के लिए चर्चा की गई। ईओ ऋषिकेश अवस्थी ने कहा कि नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए सफाई व्यवस्था को मजबूत करना हमारी जिम्मेदारी है। आप अपने अपने वार्ड में निगरानी कर सफाई कार्य को अच्छे ढंग से करवाने के लिए प्रेरित किए। उन्होंने कहा कि हरहाल में सफाई व्यवस्था सुदृढ होगी। इस अवसर पर सभापति प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, सुजल सिंह, पार्षद विजेंद्र चौबे, अशोक राव, पार्षद आसिफ अली, बृजेश ओझा, राकेश सिंह राजपूत समेत अन्य पार्षद शामिल रहे।

खबरें और भी हैं...