अपहरण का मामला:शादी की नीयत से लड़की का अपहरण, तीन नामजद

रामनगर11 दिन पहले
  • कॉपी लिंक

रामनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग का अपहरण शादी की नियत से कर लेने का मामला सामने आया है। इस मामले पीड़िता के पिता ने एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि बीते 11 मार्च को पुत्री अपनी बहन के साथ शौच करने निकली थी।

तभी गांव के एक युवक अभिषेक उर्फ विक्की पांडेय ने अपनी बाइक पर बहला- फुसलाकर शादी करने की नीयत से लेकर चले गया है। इस बात को पूछने पर गाली-गलौज व मारपीट करने के मामले में बसंत पांडेय व विवेक पांडेय को भी आरोपित किया है। थानाध्यक्ष अनन्त राम ने बताया कि इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

खबरें और भी हैं...