अमरपुर-भागलपुर मुख्य पथ पर हसनपुर गांव के समीप स्टार बस की टक्कर में बाइक सवार दो युवक एवं एक अधेड़ जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को उपचार के लिए अमरपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। ज़ख्मी हसनपुर गांव के मोहम्मद उसमान, बाइक सवार असरगंज थाना क्षेत्र के अमरजीत कुमार तथा सुलतानगंज गांव के सुन्दरम कुमार को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। दोनों जख्मी अपने गांव से रतनगंज गांव में विवाह में शामिल होने के लिए गए थे। बाइक पर सवार होकर दोनों आवश्यक कार्य के लिए अमरपुर जा रहे थे तभी भागलपुर की ओर जा रही स्टार बस ने धक्का मार दिया। मौके से बस चालक वाहन लेकर फरार होने में कामयाब हो गया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.