सांसद प्रदीप सिंह रविवार को अररिया प्रखंड के लहना रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के महादलित टोले में मास्क और साबुन का वितरण किया। कोरोना काल के दौरान हो रही परेशानियों की जानकारी ली। सांसद ने कहा कि पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल के सातवें साल पूरा होने के अवसर पर जिले भर में यह अभियान चलाया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर सेवा ही संगठन है, कार्यक्रम चलाया गया है। इसके के तहत भाजपा कार्यकर्ता जिले भर में लोगों की सेवा में जुटे हैं। कहा कि कोरोना काल रहने के कारण अभी सबसे जरूरी चीज, मास्क, साबून, दवा, मेडिकल कीट आदि लोगों को मुहैय्या कराई जा रही है। प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल के सातवें वर्ष पूरा होने पर भाजपा समर्थकों में खुशी है। जिले के अलग अलग गांवों व स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों बीच जाकर उनकी परेशानी सुन रहे हैं और कोरोना काल से बचाव संबंधित जरूरी सामग्री वितरण कर रहे हैं।
‘कोरोना का टीका जरूर लगवाएं’
सांसद ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यह संकट की घड़ी है। कोरोना महामारी हमारा देश बहुत जल्द उबरेगा। कोरोना महामारी को सावधानी और सतर्कता से मात देंगे। जब आपकी बारी आए तो आप कोरोना का टीका जरूर लगाएं। नियमित रूप से मास्क का उपयोग करें और शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। बिना जरूरी काम के भीड़भाड़ वाले जगहों से जाने से बचेंगे। सभी के सहयोग से ही कोरोना वायरस को भगाया जाएगा। मौके पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष राजेश सिंह,अनंत सिंह, अशोक चौधरी, डीएम सिंह, नितेश कुमार सिंह, जुबेर आलम, कलेश्वर ऋषिदेव, नीरज झा, उमांनद राय आदि मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.