नेट परियोजना:9 प्रखंड के 218 पंचायतों में दिया जा रहा कनेक्शन

अररिया2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भारत नेट परियोजना के अंतर्गत केंद्र सरकार के अधिकृत संस्था के द्वारा सीएससी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा अररिया के सभी नौ प्रखंड के 218 पंचायतों में एफटीटीएच कनेक्शन लगाया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक पंचायत के अंदर सभी गांव में पांच सरकारी जगह पर एफटीटीएच लगाने की कार्य तेजी से किया जा रहा है।

जिसमें पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, राशन कार्ड डीलर, पोस्ट ऑफिस, स्वास्थ्य केंद्र, बिजली कार्यालय थाना इत्यादि जगहों पर ऑप्टिकल फाइबर के माध्यम से एफटीटीएच कनेक्शन लगाने का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर के भी एलई कर रहे हैं। जिसमें अररिया, जोकिहॉट फारबिसगंज और रानीगंज प्रखंड मैं लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है। वहीं दूसरे प्रखंडों में काम तेजी से चल रहा है। आने वाले 6 माह के अंदर संपूर्ण अररिया जिला भारत नेट से वाईफाई लेस हो जाएगा।