प्रशिक्षण में विस्तार:मशरूम की खेती कर किसान सुधार सकते हैं अपनी आर्थिक स्थिति

टेढ़ागाछ2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

टेढ़ागाछ प्रखंडाधीन ई किसान भवन में बीते तीन दिनों से चल रहे तीन दिवसीय गैरआवासीय मशरूम प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया। बतातें चलें की प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए महिलाओं को मशरूम की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार के तरफ से 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से सहायक निदेशक उद्दान पदाधिकारी किशनगंज एवं डॉक्टर रजनी सिन्हा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी उदय शंकर के तरफ से किसानों को मशरूम की खेती करने के लिए डेमो दिखाया गया।

साथ हीं महिला किसानों को इसकी खेती शुरू करने पर इससे होने वाले आयों पर भी प्रशिक्षण में विस्तार से चर्चा की गई। जिससे महिला किसानों की माली हलात मे सुधार हो और किसान सुखी सम्पन्न जीवन व्यतीत करें, और अन्नदाता किसान आत्मनिर्भर बनें। तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कुल 40 महिला किसानों नें भाग लिया, सभी महिला किसानों को प्रशिक्षण के समापन के शुभ अवसर पर बारी-बारी से उन्हें तीन दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र भेंट किया गया। सभी महिला किसान प्रमाण पत्र पाकर अति उत्साहित दिखीं।