• Hindi News
  • Local
  • Bihar
  • Araria
  • Prana Pratishtha In The Old Dakshin Kali Temple Today, Before Installing The Statue On The Second Day Of The Three day Program, The City Tour Was Done.

कोविड गाइडलाइंस:बूढ़ी दक्षिण काली मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा आज, तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रतिमा स्थापित करने से पूर्व कराया नगर भ्रमण

परवाहा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

फारबिसगंज प्रखंड के परवाहा हाट पर 15 जुलाई को बूढ़ी दक्षिण काली भगवती की प्राण प्रतिष्ठा के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के आज दूसरे दिन भगवती को नगर भ्रमण कराया गया। कोविड गाइडलाइंस का पालन करते हुए भगवती की प्रतिमा काली मंदिर से निकलकर दुर्गा मंदिर, ठाकुरबाड़ी, हनुमान मंदिर, से होते हुए परवाहा चौक पर पहुँची। वहाँ से ब्रह्म बाबा स्थान होते हुए ठाकुर टोला से प्रतिमा को काजर माजर थान और ब्राह्मण टोला के हनुमान मंदिर से शिव मंदिर पहुंची यहाँ पूजा अर्चना के बाद प्रतिमा परवाहा हाट होते हुए पुनः काली मंदिर पहुँची।

प्रतिमा के साथ ज्योतिषाचार्य डॉ० राजनाथ झा, आचार्य संजीव कुमार झा, पंडित अभिनव मिश्रा, आनंदित नवीन झा वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए चल रहे थे। परवाहा के हजारों ग्रामीण सड़क के दोनों तरफ खड़े होकर बूढ़ी दक्षिण काली का गाँव मे स्वागत कर रहे थे। शहनाई और ढाक की आवाज ने माहौल को और आध्यात्म बना दिया। प्रतिमा के पीछे हजारों लोग बूढ़ी दक्षिण काली माता की जयघोष करते हुए जा रहे थे।

प्रतिमा के साथ कोषाध्यक्ष संतोष झा, पहाड़गंज थाना दिल्ली के एसएचओ विशुद्धानंद झा, अमित झा, मुखिया प्रतिनिधि ललित ठाकुर, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक इन्द्रकांत ठाकुर, मिहिर कुमार झा, संजीव केशरी, शुभेंदु शेखर झा, विपुल झा, प्रमोद झा, पप्पू झा, अमरनाथ झा, कलपु केशरी, अंकु मंडल, सत्यम झा, सुबोध साह, आशीष कश्यप, सुनील साह, सुनील गुप्ता, नवीन झा, वीरू झा, रूपेश झा, आदि सक्रिय रहे।